सीधी साधी दिखने वाली 'अनुपमा' का ये हॉट अंदाज उड़ा देगा आपके होश,Viral हुई ये फोटो
'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वालीं रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वह काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. उनका ये अवतार उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है. यह तस्वीर रुपाली गांगुली के एक फोटोशूट की है, जिसमें उन्होंने येलो कलर की ड्रेस पेहन रखी है.
 
                                टेलीविजन के पॉपुलर शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने किरदार से आज घर घर में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. टीवी के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती है. उनकी फैन फॉलोइंग रोज बढ़ती जा रही है. रूपाली सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. यूजर्स भी रुपाली के सुपरग्लैम अवतार को देख हैरान हैं.
टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वालीं रुपाली गांगुली भले ही स्क्रीन पर हमेशा ही साड़ी या सूट में नजर आती है. ऐसे में उनका ये अवतार उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है. यह तस्वीर रुपाली गांगुली के एक फोटोशूट की है, जिसमें उन्होंने येलो कलर की ड्रेस पेहन रखी है.
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
अपनी तस्वीर शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने कैप्शन लिखते हुए उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि 'मेरा पंसदीदा रंग येलो और आपका?' उनकी तस्वीर को 66 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि लगातार लोग अपने कैमेंट साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इस अनुपमा को अकेले अनुज नहीं संभाल पाएंगे.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या ये वहीं अनुपमा है जो टीवी पर साड़ी और लंबी सी चोटी बनाए देखती हैं.'
बता दें कि रुपाली गांगुली को हाल ही टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्रॉमिसिंग ऐक्ट्रेस के दादासाहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा गया था. 'अनुपमा' शो ने रुपाली गांगुली को भी अनुपमा के रूप में घर-घर मशहूर कर दिया है. फिलहाल शो में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांटिक ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
 
                         Ruchi Sharma
                                    Ruchi Sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            