290 पुलिस कर्मियों की नौकरी खतरे में, 50 साल से ज्यादा हो चुकी है उम्र
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने मंगलवार को बताया कि सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के 290 पुलिसकर्मियों के कार्यकाल
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने मंगलवार को बताया कि सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के 290 पुलिसकर्मियों के कार्यकाल का पूरा विभागीय विवरण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन के पास भेज दिया गया है जहां आगे की कार्यवाही होनी है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार पुलिस महकमे की ओवरहार्लिंग करने में जुटी है। इसी क्रम में 50 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी कार्यप्रणाली महकमे की छवि को दागदार करने वाली है या फिरवे सेवा करने में अक्षम हैं, के पूरे सेवाकाल का लेखा-जोखा तैयार किया गया है।
इसमें सेवाकाल के दौरान भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता के लिए कब निलंबित हुए। कब लाइन हाजिर हुए। उनके विरुद्ध और कौन-कौन सी विभागीय कार्रवाई की गई है। सूची फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
Aditya Jaiswal