दूल्हे की निकली ऐसी बारात, मामला जानकर लोगों की उड़े होश, देखें viral video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के वक्त दो लोग ढोल नगाड़ा बजाते हुए सड़क से गुजर रहे हैं और उसके पीछे दूल्हा घोड़ी पर जाता हुआ नजर आ रहा है.

दूल्हे की निकली ऐसी बारात, मामला जानकर लोगों की उड़े होश, देखें viral video

हमारे देश में शादियों (wedding viral video) को लेकर अलग ही उत्साह और उमंग होती है. महीनों पहले से इसके लिए तैयारियां भी की जाती हैं ताकि शादी में कोई कमी ना रह जाए. दूल्‍हा हो या दुल्‍हन, हर कोई शादी की तैयारियां पहले से ही शुरू कर देता है और इस पल को और भी खास बनाने के लिए वे सब कुछ करते दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ भी हो शादियों की रौनक दूल्हे के दोस्त और उसके रिश्तेदारों से ही होती हैं, इनके बिना शादी में वो रंग नहीं जमता जिसके लिए हमारे यहां की शादियां जानी जाती है. लेकिन अपने यहां माता-पिता अक्सर कहते नजर आते हैं जब आप किसी की शादी में नहीं जाओगे, तो भैया आपकी शादी में कौन आएगा. वैसे देखा जाए तो उनकी ये बात सोलह आने सच है. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के वक्त दो लोग ढोल नगाड़ा बजाते हुए सड़क से गुजर रहे हैं और उसके पीछे दूल्हा घोड़ी पर जाता हुआ नजर आ रहा है. कहने के लिए ये बारात जिसमें सिर्फ चार लोग मौजूद है. इसी नजारे को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @PrashantIRAS नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमारे माता-पिता के अनुसार हमारी बारात, अगर हम उनके दोस्तों और रिश्तेदारों की शादियों के कामों और उनमें शामिल होने से बचते हैं.’ इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं .

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो को देखने के वाकई मुझे मेरी मम्मी की बात याद आ गई.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये बारात कोविड के समय की है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ दूल्हे को ढोल वाले का शुक्रिया कहना चाहिए.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए.