69 की उम्र में गायक-संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत  फिर अचानक बिगड़ गई.

69 की उम्र में गायक-संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी  का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्‍पी लहर का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है. अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत  फिर अचानक बिगड़ गई. इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं. उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है.’

क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के अनुसार डॉ. दीपक नामजोशी बप्‍पी लहरी का इलाज कर रहे थे. उन्‍हें ओएसए और चेस्‍ट इंफेक्‍शन था. उनका निधन मंगलवार रात को 11:45 बजे हुआ. बप्‍पी लहरी को पिछले एक साल से ओएसए की बीमारी थी. उन्‍हें पहले भी कई बार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और हर बार वह ठीक होकर घर गए थे.