पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थानाध्यक्ष समेत एसओजी टीम पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी कृष्ण कुमार यादव की हुई मौत के मामले में आरोपी बक्शा थाने के थाना अध्यक्ष एसओजी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थानाध्यक्ष समेत एसओजी टीम पर दर्ज  हुआ हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी कृष्ण कुमार यादव की हुई मौत के मामले में आरोपी बक्शा थाने के थाना अध्यक्ष एसओजी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा चल रही मान मनोबल के बाद मुकदमा दर्ज होने की कॉपी परिजनों को मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गयी.

पुलिस ने मृतक के भाई अजय यादव की तहरीर पर एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह के खिलाफ धारा 302,394,452 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद परिवार वालो का गुस्सा शांत हुआ उसके बाद पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दिया है. परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला अस्पताल समेत पोस्टमार्टम हाउस पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा.

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक स्वयं उपस्थित होकर मामले की समीक्षा की जाती रही. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह एमएलसी प्रिंसु सिंह सहित विधायक लकी यादव भी उपस्थित रहे.