Rome Ranking Series: Bajrang Punia ने जीता गोल्ड मैडल, बने दुनिया के नंबर वन रेस्लर

स्टार बजरंग पूनिया ने रोम के माटेयो पेलिकोन में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।

Rome Ranking Series: Bajrang Punia ने जीता गोल्ड मैडल, बने दुनिया के नंबर वन रेस्लर

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट की स्वर्णिम जीत के बाद पुरुषों की कुश्ती के स्टार बजरंग पूनिया ने रोम के माटेयो पेलिकोन में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल इवेंट के फाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को बजरंग पूनिया ने 2-2 से हराया। इस इवेंट में बजरंग पूनिया का ये लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है और वे अब दुनिया के नंबर वन पहलवान बन गए हैं।

इससे पहले टूर्नामेंट में बजरंग ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसेफ क्रिस्टोफर को 6-3 से मात दी थी। जबकि क्वार्टरफाइनल में तुर्की के पूर्व कैडेट विश्व चैंपियन सेलिम कोजान को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराया था। इस गोल्ड मैडल के साथ ही Bajrang Punia ने कोविड काल के बाद शानदार वापसी तो की है। साथ ही ओलंपिक में अपने विरोधी पहलवानों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने फ्री स्टाइल कुश्ती इवेंट की वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें बजरंग पूनिया शीर्ष पर हैं। बजरंग पूनिया कोरोना के कारण एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेल रहे हैं। 

गौरतलब है कि पिछली बार रोम रैंकिंग सीरीज में बजरंग पूनिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए के जॉर्डन ओलिवर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। बजरंग पूनिया ने रोम रैंकिंग का फाइनल जीतते ही नंबर वन रैंक हासिल कर ली है। इससे पहले वह वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। पूनिया ने दूसरी बार यह रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले वे साल 2018 में भी विश्व के नंबर एक पहलवान थे। फिर से उन्होंने शीर्ष पर कब्जा जमाया है।

इससे पहले, भारत की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने भी रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस जीत के बाद विनेश को दो स्थानों का फायदा हुआ और वो विश्व कुश्ती की ताजा जारी रैंकिंग में अपनी श्रेणी में पहले स्थान पर आ गई हैं। वो दुनिया की तीसरे नंबर की पहलवान के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं।

53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मुकाबले में Vinesh Phogat ने कनाडा की पहलवान डायना वीके को 4-0 से हराया। 26 वर्षीय विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।