Big Breaking: IPL पर कोरोना का अटैक, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी निकला कोविड पॉजिटिव
कुछ ही देर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना है जिसके बाद मैच के होने पर फैसला होगा
 
                                दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज शाम 7.30 बजे से दुबई में आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला जाना है। कुछ ही देर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना है जिसके बाद मैच के होने पर फैसला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है। नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
नटराजन के संपर्क में ऑलरांउडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जी, डॉक्टर अंजना वानन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट बॉलर पेरियास गणेशन थे।
 
                         Ruchi Sharma
                                    Ruchi Sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            