Coronavirus : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मरीज मिले, भारत फिर से दुनिया का चौथा संक्रमित देश

बुधवार को 126 दिन बाद ये पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे

Coronavirus : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मरीज मिले, भारत फिर से दुनिया का चौथा संक्रमित देश

देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। खासतौर पर महाराष्ट्र में अब रिकॉर्ड मामले आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,702 नए मामले सामने आए। बुधवार को 126 दिन बाद ये पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 577 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 120 मरीजों की जान भी गई, जबकि 12 हजार 179 मरीज रिकवर होकर घर लौटे।

हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले में भारत एक बार फिर से दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश हो गया है। एक हफ्ते पहले तक इस मामले में भारत टॉप-10 देशों की सूची से भी बाहर था, लेकिन मरीजों की रफ्तार बढ़ते ही ये चौथे नंबर पर पहुंच गया। यहां हर दिन 13 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं। पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां 70 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां, 60 हजार से ज्यादा मरीज पाए जा रहे। फ्रांस में अभी हर दिन 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।