अफगानिस्तान में हालात बदतर, तालिबान ने कब्जाए 3 और शहर, अबतक 1.54 लाख लोग हुए बेघर
भारत ने मंगलवार को ही यहां के ज्यादातर हिस्सों से अपने नागरिकों को निकालने का फैसला किया है
तालिबान की बढ़ती ताकत से अफगानिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं। तालिबान एक के बाद एक शहर पर कब्जा जमा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने मंगलवार को तीन और शहरों पर कब्जा हासिल कर लिया। ये शहर पुल-ई-खुमरी, फैजाबाद और फराह है। अब तालिबान की नज़र यहां के चौथे सबसे बड़े शहर मजार ए शरीफ पर है। भारत ने मंगलवार को ही यहां के ज्यादातर हिस्सों से अपने नागरिकों को निकालने का फैसला किया है। इसके लिए स्पेशल फ्लाइट भी भेजी गई है। तालिबान के डर से अबतक लगभग 1 लाख 54 हजार लोग विस्थापित हुए हैं।
अफगानिस्तान में बदतर हालात के बीच क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया से मदद की अपील की है। राशिद खान ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा-‘डियर वर्ल्ड लीडर्स. मेरा देश इस वक्त मुश्किल में है, हज़ारों निर्दोष बच्चे, महिलाएं, लोग शहीद हो रहे हैं, घर बर्बाद हो रहे हैं। हमें ऐसे संकट में छोड़कर ना जाएं. हम शांति चाहते हैं, अफगानियों की मौत होने से बचाइए।
Ruchi Sharma