Yogi Government 2.0: नए मंत्रियों के लिए 60 बंगले और 200 गाड़ियां तैयार, जानें पूरी तैयारी

राज्य संपत्ति विभाग ने नए मंत्रियों के लिए भी मंत्री आवास तैयार करा दिया है. हांलाकि राज्य सम्पति विभाग के पास शपथ गृहण करने वाले मंत्रियों की संख्या नहीं है.

Yogi Government 2.0: नए मंत्रियों के लिए 60 बंगले और 200 गाड़ियां तैयार, जानें पूरी तैयारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद एक तरफ लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ गृहण कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों के लिए गाड़ी और बंगलों की तैयारी भी पूरी कर ली है. राज्य संपत्ति विभाग ने नए मंत्रियों के लिए भी मंत्री आवास तैयार करा दिया है. हांलाकि राज्य सम्पति विभाग के पास शपथ गृहण करने वाले मंत्रियों की संख्या नहीं है, लेकिन अपनी तरफ से यूपी विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर 60 मंत्रियों के लिए बंगले तैयार करवाये जा चुके है.

वैसे तो सभी 403 विधायकों को आवास का आवंटन किया जा चुका है. मौजूदा सरकार के मंत्री अपने आवास में रह ही रहे हैं. दोबारा जगह मिलने पर वे वहीं बने रहेंगे. इसके अलावा अगर कोई वतर्मान मंत्री दूबारा मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनता है तो उसे 15 दिन के भीतर बंगला खाली करना होगा और वो बंगला किसी और को अलॉट किया जायेगा. नए लोगों के लिए भी आवास तैयार करा दिए गए हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से आवंटन किया जा सकेगा. इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग ने करीब 200 गाड़ियां भी तैयार कराई है.