Coronavirus को लेकर हुआ एक और दावा, फेफड़ों में ही नहीं सभी अंगों पर करता है Attack

दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए है

Coronavirus को लेकर हुआ एक और दावा, फेफड़ों में ही नहीं सभी अंगों पर करता है Attack

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी से देश में 32 लाख लोगों संक्रमित हो चुके है। इस महामारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण यही है कि इसे लेकर अभी तक कोई दवा सामने नहीं आई है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए है। हर रोज इसे लेकर नए रिसर्च व अध्ययन सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों ने कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) न केवल फेफड़े को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीज के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है और प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल हटकर हो सकते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्नायु विभाग के प्रमुख डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल समेत संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोविड-19 का फेफड़े पर होने वाले संभावित जटिलताओं पर चर्चा की।