चीन से चल रहे विवाद के बीच एयरफोर्स चीफ का आया बयान, कहा- राफेल ने मचाई चीनी कैंप में खलबली
वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करने करने के लिए सैन्य कमांडर स्तर की बैठक चल रही है
चीन से पिछले कई महीनों से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि राफेल की तैनाती से चीनी कैंप में खलबली मच गई है। वायुसेना चीफ ने कहा पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में विवाद इतना बढ़ गया कि चीन ने सीमा पर जे-20 लड़ाकू विमान तैनात कर दिया था, लेकिन जब हमने इस क्षेत्र में राफेल की तैनाती की तो वो पीछे हटने को मजबूर हो गए।
वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करने करने के लिए सैन्य कमांडर स्तर की बैठक चल रही है। भारत हमेशा से सीमा पर शांति चाहता है लेकिन चीन अपनी सेना को पीछे हटाने को तैयार ही नहीं है। सीमा पर जितनी फोर्स की जरूरत है, हमने तैनात कर दी है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। अगर पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू होती है तो यह अच्छा होगा, लेकिन अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Ruchi Sharma