महबूबा मुफ्ती के बयान के बयान के लेकर मचा बवाल, जम्मू में PDP दफ्तर पर फहराया तिरंगा, लगाया नारा
उन्होंने कहा था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। इस बार वो अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। महबूबा मुफ्ती ने कुछ दिन पहले तिरंगे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी। जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे। मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे। वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है।’
उनके इस बयान के विरोध करते हुए भाजपा ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली और पीडीपी नेता के बयान का विरोध किया।
श्रीनगर में टैगोर हॉल से लेकर शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। तो वहीं, जम्मू में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना की अगुवाई में कई स्थानों पर तिरंगा रैली निकाली गई।
सोमवार सुबह श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की।
लाल चौक के क्लॉक टावर पर कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे, हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बीजेपी की ओर से सोमवार को जम्मू क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तिरंगा रैली निकाली गई। इससे इतर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
Ruchi Sharma