व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा के सरकारी संस्थानों के लिए जारी किए 200 रुपए, कही ये बड़ी बात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सूचना तथा जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नया कार्यालय मिलने पर बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल की जयंती पर लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सूचना तथा जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नया कार्यालय मिलने पर बधाई दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर प्रकाश डाला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि शासन का काम योजनाएं बनाना है। प्रशासन योजना लोगों तक पहुंचाता है। इसके बाद मीडिया सेतु के रूप में काम करता है।
मीडिया तो सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है। प्रदेश के सूचना तथा जनसंपर्क विभाग का काम सरकार के काम को सामने लाने का है। इसके बाद मीडिया का काम इसको जनता के बीच लाने का है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में पंडित दीनदयाल जी के नाम पर भवन बनाया गया है, यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि है।
उत्तर प्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के बाद सूचना विभाग का नया परिसर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर हो गया। इससे पहले गुरुवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पं दीन दयाल उपाध्याय प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया था। इस दौरान व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा के सरकारी संस्थानों को 200 करोड़ रूपए का अनुदान मिला। चंदौली में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय भव्य स्मृति स्थल का निर्माण कराया था, जिसका पीएम मोदी ने लोकार्पण किया था। उत्तर प्रदेश सरकार पिछले वर्ष से पं दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर दीन दयाल उपाध्याय पखवारा चला चुकी है। जिसके तहत जनहित व विकास के कार्य कराए गए। इस दौरान पंडित जी के मूल निवास नगला चंद्रभान में भी कई कार्यक्रम चलाये गये थे।
Ruchi Sharma