IAS अधिकारी टीना डाबी के नाम से चल रहे फर्जी फेसबुक अकाउंट, दर्ज करवाया पुलिस में मामला

आईएएस अधिकारी Tina Dabi ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

IAS अधिकारी टीना डाबी के नाम से चल रहे  फर्जी फेसबुक अकाउंट, दर्ज करवाया पुलिस में मामला

सोशल मीडिया के दौर में इसके दुरुपयोग की भी तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट कई बार हिंसा और विवाद की वजह बने हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला आईएएस ऑफिसर (Tina Dabi) के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं. 

आईएएस अधिकारी Tina Dabi ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। श्रीगंगानगर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी का कहना है कि अज्ञात लोग उनके नाम से 10 फर्जी फेसबुक आईडी चला रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में कोतवाली थानाधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि IAS अधिकारी टीना डाबी ने एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उनके नाम से फेसबुक पर 10 फर्जी अकाउंट बना रखे हैं। इन्हें अलग-अलग लोगों के जरिए चलाया जा रहा है। इनमें कुछ आईडी उनके नाम से मिलती-जुलती हैं, फोटो और कंटेंट उनके नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया में एक्टिव हैं डाबी

गौरतलब है कि टीना डाबी (Tina Dabi) एक यंग आईएएस ऑफिसर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. टीना ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव रहती हैं. दोनों ही जगह टीना के फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है.