कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला, कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगेगी मुहर

आज होने वाली कार्यसमिति की बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा कि सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करेगी या फिर किसी नए नाम पर विचार होगा

कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला, कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली. कांग्रेस में चल रही उठक बैठक के बीच आज सोमवार को नए अध्यक्ष के नाम पर विराम लग सकता है। आज होने वाली कार्यसमिति की बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा कि सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करेगी या फिर किसी नए नाम पर विचार होगा। बहरहाल कांग्रेस पार्टी में इस मुद्दे को लेकर नेताओं के बीच दो राय बनती नजर आ रही है। कई वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि सोनिया गांधी ही इस पद पर बरकरार रहे तो कई नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी इसकी कमान संभाले।


उधर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देने वाले पार्टी के कुछ नेताओं के कदमों का विरोध करते हुए कहा है कि इस तरह का मुद्दा उठाने का यह समय नहीं है। सिंह ने एक बयान में कहा कि देश के संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बर्बाद कर रहे भाजपा नीत राजग के खिलाफ आज मजबूत विपक्ष की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जब तक चाहती हैं उन्हें कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए।’’ इसके बाद राहुल गांधी को पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए क्योंकि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह योग्य हैं।

बैठक से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राहुल गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह एक एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘गांधी-नेहरू परिवार का भारत को गरीब राष्ट्र की श्रेणी से निकालकर आधुनिक राष्ट्र बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं वो अविस्मरणीय हैं।’’

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 11 बजे शुरू होगी। बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी अपना इस्तीफा पेश कर सकती हैं।