Coronavirus के बीच दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 400  AQI पार पहुंचा स्तर, आने वाले दिनों में हालत होगीऔर खराब

वायु प्रदूषण का स्तर 200 AQI के करीब था जो सोमवार की सुबह बढ़कर 400 के पार चला गया है

Coronavirus के बीच दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 400  AQI पार पहुंचा स्तर, आने वाले दिनों में हालत होगीऔर खराब

कोरोना वायरस महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने कहर मचाया है। दिल्ली में दिन प्रतिदिन हवा की गुणवत्ता और खराब होती जा रही है। त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है और एेसे में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर 200 AQI के करीब था जो सोमवार की सुबह बढ़कर 400 के पार चला गया है। यह काफी गंभीर विषय है। रविवार को शाम 6 बजे के बाद राजधानी के 5 निगरानी स्टेशनों पर प्रदूषण की जांच की गई जिसमें हवा की गुणवत्ता का स्तर दोगुना पाया गया। अगले दिन तक राहत की उम्मीद नहीं है।

आज सुबह गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 405 रहा

सोमवार की सुबह दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक सोमवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 405 रहा। इस सीजन में यह पहली बार है जब दिल्ली की हवा का AQI 405 के पार गया है। इससे पहले यानी रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर 352 AQI थाय़

गंभीर स्तर पर पहुंच गया प्रदूषण

अधिकारियों ने कहा कि रोहिणी, आईटीओ और द्वारका जैसे इलाकों में भी वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ ने कहा है कि कुछ स्थान 'गंभीर' वायु प्रदूषण की श्रेणी में आ गए हैं हालांकि धीरे-धीरे हवा के रफ्तार पकड़ने से स्थिति बेहतर होती चली जाएगी।