मुकेश अंबानी को दोहरा झटका: छिना एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज, टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हुए

फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स में अब शानशान दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं तो अंबानी 12वें पायदान पर लुढ़क गए है। अभी सुबह तक वो 10वें स्थान पर थे।

मुकेश अंबानी को दोहरा झटका: छिना एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज, टॉप-10 अरबपतियों की  लिस्ट से भी बाहर हुए

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार देश के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज छीन गया है और उन्हें इस चीज़ में पछाड़ने वाले हैं बोतलबंद पानी और वैक्सीन बनाने वाली चीनी कंपनी के मालिक जुंग शानशान अब जुंग एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स में अब शानशान दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं तो अंबानी 12वें पायदान पर लुढ़क गए है। अभी सुबह तक वो 10वें स्थान पर थे।  उधर एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं और दुनिया के सबसे बड़े रईस अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का ताज छीनने के करीब पहुंच रहे हैं।  

आपको बता दें मात्र एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 5 अरब डॉलर से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है. अगर इसी रफ्तार से ये इजाफा बदस्तूर रहा तो जल्द ही जुंग फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को टक्कर देने में पीछे नहीं रहेंगे.

बता दें हाल ही में मुकेश अंबानी दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब भी अब उनके हाथ से निकला गया है। हालांकि जनवरी में ही चीन के जुंग शानशान से उन्होंने अपना ताज वापस पा लिया था पर एक बार फिर यह ताज उनसे छिन गया है। 

 
बता दें कि फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है। 


साल 2020 में जांग शानशान की सपत्ति में सात अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। इस बढ़ोतरी ने उन्हें एशिया का सबसे अमीर शख्स बना दिया है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 76 अरब डॉलर है। वहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में (Mukesh Ambani) उनका नंबर 11वां हो गया है। जिस तेजी से उनकी सम्पत्ति बढ़ी है वह इतिहास में सबसे तेज है। यही नहीं एक साल पहले चीन के बाहर उनका कोई नाम नहीं जानता था लेकिन आज उन्होंने अमीरों के क्लब में अपना झंडा गाड़ दिया है।