हाथरस मामले में चश्मदीद ने किया सबसे बड़ा खुलासा, SIT ने पूरी की जांच
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले की जांच के लिए गठित की गई विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जल्द ही सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले की जांच के लिए गठित की गई विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जल्द ही सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। वैसे इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। वहीँ इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। दरअसल, इस मामले में एक ऐसा आरोपी सामने आया है, जो घटना के वक्त मौके से कुछ ही दूरी पर मौजूद था।
इस विक्रम नाम के इस चश्मदीद दावा किया है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया था, वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद था। विक्रम का कहना है कि कथित तौर से गैंगरेप पीड़िता गंभीर हालात में जिस खेत में मिली थी वो उसका ही है।
चश्मदीद ने बताया कि आवाज सुनकर जब वो तेजी से भागा तो देख की खेत में एक लड़की जमीन पर पड़ी थी, जिसके गले पर चोट लगी हुई थी। लड़की के पास ही उसकी मां और भाई भी मौजूद थे।
ये सब देखने के बाद वो घबरा गया और भागकर लवकुश और उसकी मां को इस घटना के बारे में बताने के लिए खेत में गया और उन्हें घटनास्थल पर चलने के लिए बोला।
आपको बता दें कि बीते 14 सितंबर को हाथरस के बूढ़ीगढ़ी गांव में 19 साल की दलित युवती का गैंगरेप हुआ था। इलाज के दौरान पीडिता ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी।
युवती की मौत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने आनन फानन युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के खिलाफ हुआ है।
Aditya Jaiswal