हिजाब विवाद : कर्नाटक में उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कालेज 16 फरवरी तक बंद, पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश
इससे पहले सरकार ने कक्षा 10 तक के स्कूलों 14 फरवरी से जबकि प्री-यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कालेजों के लिए इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था
कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद को देखते हुए राज्य में विश्वविद्यालयों और कालेजों में छुट्टियों को बढ़ाकर 16 फरवरी तक कर दिया है। कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल कक्षाएं आनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। हालांकि परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। इससे पहले सरकार ने कक्षा 10 तक के स्कूलों 14 फरवरी से जबकि प्री-यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कालेजों के लिए इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था।
यही नहीं सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को शैक्षणिक परिसर का दौरा करने को कहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए उडुपी में फ्लैग मार्च किया। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने स्थानीय प्रशासन को किसी अप्रिय घटना होने की दशा में ऊपर से आदेश की प्रतीक्षा करने के बजाय स्थिति के अनुसार कार्य करने और तत्काल उपाय करने का अधिकार दिया है।
उडुपी से भाजपा विधायक के. रघुपति भट ने हिजाब मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग की है। उडुपी के सरकारी पीयू कालेज से ही यह विवाद पैदा हुआ था। भट कालेज विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनकर कालेज जाने वाली छह छात्राओं ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ट्विटर अकाउंट खोला था और वो कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआइ) के देश विरोधी बयानों को पोस्ट करती हैं। मासूम मुस्लिम छात्राओं का ब्रेनवाश किया जा रहा है और उन्हें धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
Ruchi Sharma