IPL Auction 2021: बेस से 26 गुना ज्यादा में बिके गौतम, चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा

गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इसके पहले क्रुणाल पंड्या 2018 में 8.80 में बिके थे.

IPL Auction 2021: बेस से 26 गुना ज्यादा में बिके गौतम, चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा

कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) को नीलामी (IPL Auction 2021) में 9.25 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chenni Superkings) ने खरीदा है. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इसके पहले क्रुणाल पंड्या 2018 में 8.80 में बिके थे. 32 साल के ऑलराउंडर को भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फिलहाल नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है.

गौतम का टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 159.24 का है. उन्होंने दो अर्धशतकों की बदौलत 594 रन भी बनाए हैं. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि चेन्नई ने उन्हें खरीदने के लिए उनकी बेस प्राइस से 46 गुना ज्यादा रकम खर्च की. के गौतम के अलावा एक और गुमनाम खिलाड़ी को काफी ज्यादा बोली लगाकर पंजाब ने खरीदा.

ऑस्ट्रेलिया के 24 साल के खिलाड़ी जाय रिचर्डसन(Jhye Richardson) को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा. सबसे हैरानी की बात यह है कि जाय रिचर्डसन ने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है. इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अपने करियर में मात्र 9 टी-ट्वेंटी मैच ही खेले हैं. इसमें उन्होंने मात्र 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर क्रिस मॉरिस ऑलराउंडर हैं, पर बेन स्टोक्स जैसे करिश्माई नहीं। इसके बावजूद उन्हें IPL इतिहास की सबसे ज्यादा रकम देकर राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। 75 लाख रुपए बेस प्राइज वाले मॉरिस के लिए रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए दिए यानी 21 गुना ज्यादा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल को बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने 14.25 करोड़ में खरीदा, मैक्सवेल का पिछला सीजन खास नहीं था। ऐसी ही कहानी ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की भी है।