India vs England:टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में गाड़ा झंडा, एक पारी और 25 रनों से भारत की शानदार जीत, सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा

इस जीत के साथ भारत ने 3-1 इस सीरीज को अपने नाम किया है

India vs England:टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में गाड़ा झंडा, एक पारी और 25 रनों से भारत की शानदार जीत, सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा

India vs England 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।  भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ भारत ने 3-1 इस सीरीज को अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 227 रनों से जीता. इसके बाद भारत ने दूसरा मैच 317 रनों से जीता, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी । टीम इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। अब उसका खिताबी मुकाबला 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम ने 160 रन की बढ़त बना ली है। ऋषभ पंत ने 101 रन की पारी खेली। जबकि वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 इससे पहले, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए थे। भारत को 89 रनों की बढ़त मिल चुकी थी। इससे पहले भारत को संकट से उबारने में रिषभ पंत और रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिषभ ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने 49 रनों की पारी खेली।

अश्विन-अक्षर के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के सामने घुटने टेक दिए. अश्विन-अक्षर ने इन दूसरी पारी में इंग्लैंड के सारे 10 विकेट अपने नाम किए. अश्विन और अक्षर ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए. पूरी सीरीज की बात करें तो अश्विन ने इस सीरीज में 32 विकेट चटकाएं हैं, जबकि अक्षर 27 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

सुंदर का फिर टूटा दिल

तीसरे दिन भारत ने आखिरी पंच जमाया. पहले सेशन में सुंदर और अक्षर ने एक बेहतरीन साझेदारी की. पहले से ही थक चुके इंग्लैंड के गेंदबाजों को दोनों ने एक बार फिर थकाया और भारत को साढ़े 300 रनों के पार पहुंचाया. यहां भारत को एक बड़ा झटका लगा. एक शानदार पारी खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर अपना पहला शतक लगाने से चूक गए, क्योंकि आखिरी 3 बल्लेबाज सिर्फ 5 रन के अंदर आउट हुए और सुंदर 96 रन पर नाबाद लौटे.

डैन लॉरेंस ने एक जबरदस्त जुझारू पारी खेली और भारतीय स्पिनरों के हमलों के सामने कदमों का अच्छा इस्तेमाल कर जरूरी रन बटोरे और एक अर्धशतक लगाया. इससे ज्यादा अहम रहा कि लॉरेंस ने भारत की जीत को कुछ और मिनटों तक टाले रखा. लेकिन ये ज्यादा देर तक चलना था नहीं. पहले अक्षर ने 2 विकेट लेकर एक बार फिर पारी में 5 विकेट लेने का काम किया और फिर अश्विन ने आखिरी 2 विकेट लेकर भारत के लिए सीरीज झोली में भर ली. दोनों गेंदबाजों ने आखिरी पारी में 5-5 विकेट झटके.