कानपुर: सुबह से शाम तक थाने में बैठी रही गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने नहीं लिखी FIR
एक गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने सुबह से शाम तक थाने में बैठाए रखा और उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की. आरोप है कि पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता को ही दोषी ठहराते रहे.
हाथरस में गैंगरेप और पीड़िता की हत्या के मामले ने पूरे सूबे की सियासत को हिला कर रख दिया है. वहीं कानपुर में पुलिस है कि इस मामले से कोई सबक सीखने को तैयार ही नहीं है. यहां एक गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने सुबह से शाम तक थाने में बैठाए रखा और उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की. आरोप है कि पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता को ही दोषी ठहराते रहे.
आपको बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र के सोना मेनशन होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. युवती की सहेली उसे पार्टी का बहाना कर उसे वहां ले गई थी. कल्याणपुर की रहने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी सहेली उसको पार्टी की बात कहकर गोविन्द नगर आई थी. लेकिन गोविन्द नगर की जगह सहेली बर्रा के होटल सोना मैन्सन में ले आई. जिसके बाद पार्टी की बात कहकर नशीला पदार्थ पिला दिया.
इसके बाद युवती को होश नहीं रहा. वहीं आरोप है कि युवती के साथ दो युवकों अभिषेक और आशीष ने दुष्कर्म कर दिया. सुबह जब युवती को अपने साथ हुई घटना का पता चला तो वह सीधे थाने पहुंच गई. दिनभर वह पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसके ही चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने मीडिया में मामला आने के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
Aditya Jaiswal