LIVE West Bengal Assembly Election 2021: 9 बजे तक 16 फीसद से ज्यादा मतदान, भाजपा प्रत्याशी पर हुआ हमला,जानिए पूरा Update

कोरोना महामारी के बीच यह वोट डाले जा रहे हैं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं

LIVE West Bengal Assembly Election 2021: 9 बजे तक 16 फीसद से ज्यादा मतदान, भाजपा प्रत्याशी पर हुआ हमला,जानिए पूरा Update

बंगाल विधानसभा चुनाव का आठवां व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होगा। सुबह सात बजे से वोट डलना शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के बीच यह वोट डाले जा रहे हैं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो मई को मतगणना होगी। मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है। 


तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के घर के बाहर तैनात एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट। अब तक अनुव्रत घर से नहीं निकले है। घर के बाहर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात है।

-चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक पहले 2 घंटे में 16 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा क्रमशः 18.97 फीसद एवं 18.86 फीसद मतदान हुआ है। इसके बाद बीरभूम जिले में 13.44 फीसद जबकि कोलकाता उत्तर में 12.89 फीसद मतदान हुआ है।