शपथ लेते ही एक्शन में ममता, बंगाल में कल से लोकल ट्रेनें बंद, लिए कई बड़े फैसला
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में आ गई हैं। राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने कई अहम आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों के मुताबिक बंगाल में गुरुवार से लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। साथ ही राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
ममता सरकार के आदेश के अनुसार, सभी सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। वहीं शॉपिंग मॉल्स/ कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। राज्य में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं खुदरा सामानों की दुकानों को सुबह 7 बजे से 10 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य में सभी राजनैतिक सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
Ruchi Sharma