MP Election: कांग्रेस का गेम प्लान, पायलट करेंगे ग्वालियर-चंबल की गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार

पायलट को सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतारकर कांग्रेस एक कारगर गेम-प्लान के साथ मैदान में जाना चाहती है.

MP Election: कांग्रेस का गेम प्लान, पायलट करेंगे ग्वालियर-चंबल की गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार

सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती है। जब पायलट ने राजस्थान में बगावती तेवर दिखाए थे तो सिंधिया ने उनके समर्थन में बयान भी दिया था। जिसके बाद ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई थी क्या सिंधिया की तरह उनके दोस्त पायलट भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल इलाके में सचिन पायलट को चुनाव प्रचार के लिए उतारने का बनाया प्लान. मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प होने जा रही है।  बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव बेहद अहम है क्योंकि दोनों को ही पूरी ताकत झोंक देनी होगी ताकि सरकार को बचा सकें या  एक बार फिर तख्तापलट मुमकिन हो सके।

कांग्रेस ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की काट निकाल ली है। कांग्रेस की नजरे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के 16 सीटों पर हैं। जहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए महाराज सिंधिया का एकाधिकार माना जाता है और फिलहाल क्षेत्र में सिंधिया पूरी तरह से एक्टिव भी है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बीजेपी को सभी 16 सीटें जीताने की ज़िम्मेदारी सिंधिया के कंधों पर हैं।


सिंधिया को जवाब देने और गुर्जरों को साधने के लिए कांग्रेस ने  राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री युवा  सचिन पायलट को स्टार प्रचार बनाने जा रही हैं। पायलट को ग्वालियर-चंबल की गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार के लिए उतारा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने हामी भी भर दी हैं।


 पायलट को सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतारकर कांग्रेस एक कारगर गेम-प्लान के साथ मैदान में जाना चाहती है.