BIG NEWS : अपने जन्मदिन पर मायावती ने की बहुत बड़ी घोषणा, UP और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी चुनाव, फिर कहा ये बात..
उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है
बसपा सुप्रीमो शुक्रवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणा की है। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ भी की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभाा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। बसपा सभी विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इन राज्यों में बसपा की सरकार बनने पर सभी को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
Ruchi Sharma