रिया की रिहाई के बाद पत्रकारों को मिली चेतावनी, गाड़ी का पीछा किया तो होगी सबसे बड़ी कार्रवाई
वहीं जमानत की खबर आते ही मीडिया का जमावड़ा लग गया। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि कोई भी रिया के वकील या उनकी गाड़ी का पीछा करने की कोशिश नहीं करेगा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार की गई रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दे गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट जमा करने, 10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करने की शर्तों के साथ जमानत दी है। वहीं जमानत की खबर आते ही मीडिया का जमावड़ा लग गया। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि कोई भी रिया के वकील या उनकी गाड़ी का पीछा करने की कोशिश नहीं करेगा। मुंबई पुलिस ने रिपोर्टर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह 'जीवन खतरे में ना डालें।'
मुंबई पुलिस उपायुक्त संग्राम सिंह निशंदर ने संवाददाताओं को बताया 'आप किसी भी सेलिब्रिटी, एडवोकेट या किसी भी ऐसे व्यक्ति के वाहन का पीछा नहीं कर सकते जिसका आप इंटरव्यू करना चाहते हैं। आप अपने जीवन, उस व्यक्ति या सड़कों पर चलने वाले सामान्य लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डाल सकते। यह एक अपराध है। हम केवल ड्राइवर ही नहीं बल्कि उसे उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।'
गौरतलब है कि बीते महीने चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने से पहले और उसके बाद 9 सितंबर को अदालत के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
Ruchi Sharma