निर्माता करण जोहर पर कसा NCB का शिकंजा, मांगे हाउस पार्टी के वीडियो और जानकारी
इसके अलावा उन्होंने करण के घर पर आयोजित होने वाली पार्टियों के वीडियो फुटेज और कई अन्य जानकारियां भी मांगी हैl इसके अलावा करण जोहर से पिछले वर्ष जुलाई में हुई पार्टी के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर भी जवाब मांगा गया है
निर्माता करण जोहर पर एनसीबी का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा है l नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर को एक बार फिर नोटिस भेजा हैl इसके अलावा उन्होंने करण के घर पर आयोजित होने वाली पार्टियों के वीडियो फुटेज और कई अन्य जानकारियां भी मांगी हैl इसके अलावा करण जोहर से पिछले वर्ष जुलाई में हुई पार्टी के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर भी जवाब मांगा गया हैl इस वीडियो में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आए थेl दरअसल फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार बॉलीवुड और ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रहा हैl
करण जोहर ने इस वीडियो को लेकर सितंबर में एक बयान भी जारी किया थाl इसमें उन्होंने इसे गलत और दुर्भावनापूर्ण बताया थाl करण जोहर ने कहा था, 'यह बहुत ही दुर्भावनापूर्ण और गलत खबर हैl कई सारे समाचारों के लेख और क्लिपिंग्स बिना कारण ही मुझे, मेरे परिवार और धर्मा प्रोडक्शन को टारगेट कर रहे हैंl उनका नफरत फैलाना मकसद हैl' गौरतलब है कि एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनसीबी ने फिल्म निर्माता करण जोहर को नोटिस जारी किया है और उनसे उनके घर पर आयोजित होने वाली पार्टियों की जानकारी मांगी हैl इसके अलावा उन्हें जवाब, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत देने के लिए भी कहा गया हैl खासकर उस वीडियो के संदर्भ में जिसकी शिकायत मनिंदर सिंह सिरसा ने की थीl
Ruchi Sharma