Pakistan: इमरान खान के खिलाफ कल पेश होगा अविश्‍वास प्रस्‍ताव, हारने पर इस्‍तीफा दे सकते हैं PTI सदस्‍य

वहीं जियो न्‍यूज ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुझाव पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि अगर अविश्‍वास प्रस्‍ताव में वह विफल होते हैं तो उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी सदस्‍यों को अपना इस्‍तीफा देना चाहिए.

Pakistan: इमरान खान के खिलाफ कल पेश होगा अविश्‍वास प्रस्‍ताव, हारने पर इस्‍तीफा दे सकते हैं PTI सदस्‍य

पाकिस्‍तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) सरकार पर मंडरा रहा खतरा खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज के अनुसार 3 अप्रैल को यानी कल पाकिस्‍तान की संसद में इमरान खान सरकार के खिलाफ सुबह 11:30 बजे अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव (No Confidence Motion) पेश किया जाएगा. इससे पहले इमरान खान अपनी जान को खतरे की आशंका जता चुके हैं. वहीं जियो न्‍यूज ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुझाव पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि अगर अविश्‍वास प्रस्‍ताव में वह विफल होते हैं तो उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी सदस्‍यों को अपना इस्‍तीफा देना चाहिए.

वहीं पाकिस्‍तान की बार काउंसिल ने कहा है कि इमरान खान सरकार अविश्‍वास प्रस्‍ताव में देरी कर रही है. इस संबंध में चीफ जस्टिस को संज्ञान लेना चाहिए. दूसरी ओर विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा है कि अगर देश एकजुट और दृढ़ है तो उसके सामने कोई बाधा नहीं टिक सकती. उनका कहना है कि कायद-ए आजम की ‘काम, काम, काम’ गाइड देश के लिए आत्‍मनिर्भर और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए अपनी ताकतों को एकजुट करके आगे बढ़ने के लिए एक प्रकाश दिखाने वाली है.