तालिबान का बड़ा ऐलान, अब अफगानिस्तान में सिर्फ शरिया कानून चलेगा, नहीं होगा कोई लोकतंत्र
तालिबानी नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होगी, क्योंकि यहां इसका कोई वजूद नहीं है
अफगानिस्तान संकट पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समय हम बहुत सावधानी से अफगानिस्तान के घटनाक्रम का अनुसरण कर रहे हैं। हमारा ध्यान अफगानिस्तान में सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है। तालिबानी नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होगी, क्योंकि यहां इसका कोई वजूद नहीं है। हाशिमी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है कि तालिबान को ये बताने की जरूरत नहीं कि अफगानिस्तान की हुकूमत कैसी होगी, क्योंकि ये एकदम साफ है। यहां सिर्फ शरिया कानून चलेगा।
इसके साथ ही व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि कल रात के अपडेट के मुताबिक अमेरिकी सेना ने 10 सी-17 पर करीब 1,800 लोगों को निकाला है, अब तक 14 अगस्त से कुल 6000 लोगों को वहां से निकाला गया है।
Ruchi Sharma