Budget 2021 Live Update : PM मोदी ने दी वित्त मंत्री को बधाई, कहा- ऐसे बजट बहुत कम बन पाते हैं
उन्होंने कहा कि इससे लोगों और कई क्षेत्रों को फायदा होगा
संसद में देश का बजट सोमवार को पेश हो चुका है है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी है। वहीं, उन्होंने कहा है कि ऐसे बजट बहुत कम बन पाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों और कई क्षेत्रों को फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने किसानों और महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया। खास बात है कि कोरोना वायरस महामारी ने इस बार के आम बजट को बेहद खास बना दिया था। पारंपरिक तरीके से हटकर सीतारमण ने पैपर तरीका अपनाया और टैब के जरिए बजट पेश किया।
खास बात है कि नए कृषि कानूनों को लेकर देश में किसान मुद्दा गरमाया हुआ है। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री ने किसानों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा 'देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा।' उन्होंने कहा 'देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।'
Ruchi Sharma