पंत ने उत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य लिए अपने मैच फीस देने का किया ऐलान, लोगों से बचाव कार्य के लिए दान करने की अपील

अपने गृह राज्य में हुई इस घटना को लेकर पंत ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में दान करने का फैसला किया है.

पंत ने उत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य लिए अपने मैच फीस देने का किया ऐलान, लोगों से बचाव कार्य के लिए दान करने की अपील

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से आहत हैं।. अपने गृह राज्य में हुई इस घटना को लेकर पंत ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में दान करने का फैसला किया है.पंत ने ट्विटर पर लिखा है. उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं.

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिर गया। इससे बाढ़ की हालात पैदा हो गए और धौलीगंगा पर बन रहा बांध बह गया। रविवार को यहां दिन में 10 से 11 बजे के करीब ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई. एमएचए के मुताबिक इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद सैलाब इतना तेज था कि PWD के पांच पुल भी बह गए. आईटीबीपी के जवानों ने एक सुरंग से 16 लोगों को बाहर निकाला है. वहीं. दूसरी सुरंग में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. 

भारतीय टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका जन्म हरिद्वार में हुआ। बचाव कार्य के लिए ऋषभ पंत ने अपनी मैच फीस को देने का ऐलान किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है इसके चलते अब तक 14 शव बरामद हुए हैं ।

चेन्नई टेस्ट में पंत ने बनाए 91 रन

पंत (Batsman Rishabh Pant) भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। उन्होंने पहले पहली पारी में 88 गेंद पर 99 रन बनाए। इससे पहले पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया था।