BIG BREAKING- रामविलास पासवान के निधन के बाद इस बड़े नेता को मिला उपभोक्ता मंत्रालय का प्रभार
इससे पहले रामविलास पासवान के पास यह मंत्रालय था लेकिन बीमारी का इलाज कराने के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद मंत्रालय में मंत्री का पद खाली हो गया था
रामविलास पासवान के निधन से राजनीति में शोक की लहर है। वहीं इसके बाद रामविलास पासवान की जगह अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले रामविलास पासवान के पास यह मंत्रालय था लेकिन बीमारी का इलाज कराने के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद मंत्रालय में मंत्री का पद खाली हो गया था।
राष्ट्रपति भवन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। अब पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा देश में राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया। सरकारी दफ्तरों में आधा झंडा झुका दिया गया है। शनिवार को रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रविशंकर प्रसाद पटना में मौजूद रहेंगे।
Ruchi Sharma