मास्क न पहनने पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई, राज ठाकरे को भरना पड़ा 1000 रुपये जुर्माना

रायगढ़ जिले के मांडवा जेट्टी में बोट से परिवार और कुछ मित्रों के साथ सफर करने के दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था

मास्क न पहनने पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई, राज ठाकरे को भरना पड़ा 1000 रुपये जुर्माना

मास्क न पहनने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता राज ठाकरे पर 1000 रुपये का जुर्माना लग गया। रायगढ़ जिले के मांडवा जेट्टी में बोट से परिवार और कुछ मित्रों के साथ सफर करने के दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था।

नाव पर तैनात एक अधिकारी ने राज ठाकरे को पब्लिक प्लेस में होने के बावजूद मास्क ना पहने हुए देखा। इसके बाद उसने यह बात राज ठाकरे से भी कही। अधिकारियों के मुताबिक, ठाकरे मुंबई से मांडवा की एक बोट सर्विस के जरिए यात्रा कर रहे थे।

अधिकारियों के मास्क ना पहनने पर जुर्माना देने की बात कहने पर राज ठाकरे और उनके साथ मौजूद लोग राजी हो गए। इसके बाद कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की बात को मानते हुए उन्होंने 1000 रुपये का जुर्माना भी भरा।