Realme 7 5G स्मार्टफोन 19 नवंबर को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 7 5G पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में साइड माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है। पोस्टर में  हैंडसेट के फ्रंट पैनल को देखा जा सकता है।

Realme 7 5G स्मार्टफोन 19 नवंबर को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme 7 5G स्मार्टफोन (smartphone) को 19 नवंबर के दिन यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी Realme UK ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है। शेयर किए गए पोस्टर के आधार पर कहा जा सकता है कि रियलमी 7 5G पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में साइड माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है। पोस्टर में  हैंडसेट के फ्रंट पैनल को देखा जा सकता है। हालांकि, इस अपकमिंग फोन के फीचर या कीमत से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है।


बुधवार को रियलमी 7 5G को थाइलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर RMX2111 है। इस साल लॉन्च हुए रियलमी V5 5G का मॉडल नंबर भी यही था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी रियलमी 7 5G को V5 के ग्लोबल वेरियंट के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  NBTC साइट Realme 7 5G के बारे में कोई खास जानकारियां नहीं देती है। हालांकि, यदि यह Realme V5 का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो हम समान स्पेसिफिकेशन्स की उम्मीद कर सकते हैं। ट्विटर पर  अभिषेक यादव ने अघोषित फोन की कीमत को भी लीक किया है।


Realme 7 5G  कीमत


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Realme 7 5G (smartphone) के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) रख सकती है। वहीं, इस अगामी डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स


लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में IPS LCD पैनल मिलने की उम्मीद है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगा। फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पहले से इंस्टॉल्ड मिलेगा।   इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme 7 5G में 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है, जो कि फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Realme 7 5G का लॉन्चिंग कार्यक्रम


Realme 7 5G (smartphone) का लॉन्चिंग इवेंट 19 नवंबर को सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, ट्विटर और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।