SSR CASE: CFSL रिपोर्ट में हत्या का कोई सीधा सबूत नहीं मिला, अभिनेता सुशातं सिंह राजपूत की मौत को पार्शियल हैंगिंग माना

सीएफएसएल के जांचकर्ताओं नें सुशांत की मौत को पार्शियल हैंगिंग माना है. आसान भाषा में पार्शियल हैंगिंग यानी ये पूर्ण फांसी नहीं बल्कि अर्ध फांसी की स्थिति होती है.

SSR CASE:  CFSL रिपोर्ट में हत्या का कोई सीधा सबूत नहीं मिला, अभिनेता सुशातं सिंह राजपूत की मौत को पार्शियल हैंगिंग माना

SSR CASE: सुशातं मामले में सीएफएसएल  की रिपोर्ट में हत्या का कोई सीधा सबूत नहीं मिला है.   सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब के सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता की मौत में किसी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं मिला है। सीन आफ क्राइम के री-कंस्ट्रक्शन के बाद सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। आत्महत्या के ज्यादातर मामलों में पार्शियल हैंगिंग पाई जाती है. बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन और पंखे से लटके कपड़े की स्ट्रेंथ टेस्टिंग के बाद सीएफएसएल ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है सीएफएसएल ने सीबीआई टीम को यह रिपोर्ट दे दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि एक से दो दिन में जांच एजेंसी की और से की जा सकती है।


सुशांत को एम्बीडेक्सट्रस यानी बोथ हैण्ड यूज़र तो कहा गया है लेकिन घर में रहने वालों के बयान के आधार पर उन्हें प्रैक्टिकली राइट हैण्डर माना गया है. राइट हैण्डर और गले पर पड़े लिगेचर मार्क की गांठ की स्थिति का भी एनालिसिस रिपोर्ट में किया गया है. सुशांत के लिगेचर मार्क पर जहां फंदे की गांठ है वो राइट हैण्डर द्वारा बांधा जा सकता है. प्रोबैबिलिटी एंड प्रॉक्सिमिटी ऑफ क्लॉथ सेलेक्शन की रिपोर्ट भी सीएफएसएल रिपोर्ट का हिस्सा है. इसमें बताया गया है कि इस कपड़े की जानकारी किस-किस को थी और सुशांत के इसे खुद चुनने की पॉसिबिलिटी कितनी है.