Petrol-Diesel Price : फिर हुए रेट में बड़ा इजाफा, आज इतने रुपए मिल रहा है 1 लीटर तेल

इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी

Petrol-Diesel Price : फिर हुए रेट में बड़ा इजाफा, आज इतने रुपए मिल रहा है 1 लीटर तेल

पेट्रोल और डीजल के रेट में शुक्रवार को फिर बड़ी बढ़ोतरी की गई। पेट्रोल जहां 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, वहीं डीजल की कीमत भी इतनी ही बढ़ी है। इस बढ़ोतरी से पेट्रोल अब दिल्‍ली में बढ़कर 106.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल भी 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

कीमतों में बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है। 18 और 19 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि उससे पहले लगातार 4 दिन कीमतों में हर दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। जहां पेट्रोल पहले ही देश के सभी प्रमुख शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक का आंकड़ा छू चुका है, डीजल भी एक दर्जन से अधिक राज्यों में उस स्तर को पार कर चुका है और श्रीनगर से लेकर चेन्नै तक कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के सीमावर्ती शहर गंगानगर में है।