यूपी के मंत्री ने ममता बनर्जी पर दिया विवादित बयान, कहा-इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर कर रही हैं काम
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा विवादित बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह से बांग्लादेशी बन गई हैं और वे इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर काम कर रही हैं. मंत्री जी के विवादित बोल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह देश के लिये बड़ा खतरा बन गई हैं.
योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हारने के बाद वे बांद्लादेश के रिफ्यूजी कैंप में रहेंगी. गौरतलब है कि, बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी और ममता बनर्जी के पार्टी टीएमसी के बीच जबरदस्त संघर्ष चल रहा है.
यही नहीं, दोनों पार्टियों के बीच पश्चिम बंगाल में कई बार हिंसक झड़पें भी हुईं. हाल ही में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल के दौरे के वक्त उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था और पार्टी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था.
Aditya Jaiswal