सिनेमा जगत के बड़ी हस्तियों से सीएम योगी ने की मुलाकात, यमुना अथॉरिटी के प्लान पर लगाई मुहर
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है
5. सिनेमा जगत के बड़ी हस्तियों से सीएम योगी ने की मुलाकात, यमुना अथॉरिटी के प्लान पर लगाई मुहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए हाई कैपेसिटी, वर्ल्ड क्लास डाटा सेंटर की स्थापना भी इंफोटेनमेंट जोन में की जाएगी।
 
                         Ruchi Sharma
                                    Ruchi Sharma                                 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            