राज्यसभा में बोले अमित शाह- ओवैसी के कार्यक्रम की नहीं थी जानकारी, मामले की जांच जारी
अमित शाह ने सोमवार शाम लोकसभा में भी ओवैसी पर हमले को लेकर बयान देंगे। शाह ने इस हमले को लेकर सदन को पूरी जानकारी दी।
हाल ही में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुआ हमला गरमाया हुई है। औवेसी पर हमले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी पर हमले को लेकर राज्यसभा में बयान दिया। अमित शाह ने सोमवार शाम लोकसभा में भी ओवैसी पर हमले को लेकर बयान देंगे। शाह ने इस हमले को लेकर सदन को पूरी जानकारी दी।
शाह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की थी। ओवैसी अपनी कार से सुरक्षित बाहर आ गए थे, लेकिन उनकी कार के निचले हिस्से पर गोली के 3 निशान थे। शाह ने कहा कि इस घटना को तीन गवाहों ने देखा था। प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमित शाह ने सदन को बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक आल्टो कार बरामद की गई। फोरेंसिक टीम कार और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है।
अमित शाह ने बताया कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। साथ ही उनकी रैली की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी। घटना के बाद वे सुरक्षित दिल्ली पहुंचे।
Ruchi Sharma