बड़ा ऐलान : 12 राज्यों की 57 सीटों पर उपचुनाव की तारीख की हुई घोषणा, जानिए कब होंगे चुनाव
आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे
मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 12 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे।
इन राज्यों में 3 नवंबर को होंगे चुनाव
जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी के 54 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे। इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को हो होगी। इसके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल और केरल के सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान मंगलवार को नहीं किया है।गौरतलब है कि इससे पहले आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था।
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव मध्य प्रदेश में 22 सीटों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ की सरकार मार्च में गिरा दी थी। जबकि दो सीटें भाजपा विधायकों के निधन से खाली हुई हैं।
Ruchi Sharma