ड्रग्स लेने वाले आरोप पर बॉलीवुड स्टार्स के निशाने पर आई कंगना रनौत, इस मशहूर एक्टर ने कहा- पहले खुद का करवाए ब्लड टेस्ट
बीच कंगना रनौत के बयानों से बॉलीवुड और शिवसेना में खलबली मची हुई है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आया है। मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से रविवार को पूछताछ कर चुकी है और आज फिर एक्ट्रेस से सवाल-जवाब करने वाली है। इससे पहले एनसीबी मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इस बीच कंगना रनौत के बयानों से बॉलीवुड और शिवसेना में खलबली मची हुई है। सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद कंगना रनौत ने बयान देते हुए कहा था कि 99 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स में डूबा हुआ है।
कंगना ने दावा किया था कि कई ए लिस्ट एक्टर और उनकी पत्नियां ड्रग्स लेते हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने विक्की कौशल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स को ब्लड सैंपल देने को भी कहा था। अपने इस बयान के बाद कंगना कई सेलिब्रिटीज के निशाने पर आ गई हैं। कंगना के इस बयान पर दिग्गज एक्टर दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने भी नाराजगी जताई है। Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप ने कंगना रनौत से उनका ब्लड टेस्ट कराने की बात कही है।
दिलीप ताहिल ने कहा- 'दूसरों पर आरोप लगाने और पर्सनल जजमेंट से पहले उन्हें खुद का ब्लड टेस्ट कराना चाहिए। दुनिया में जो हो रहा होता है, उसका छोटा हिस्सा बॉलीवुड में दिखाई देता है। बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मैं बस यह समझना चाहता हूं कि इसके पीछे कंगना का मकसद क्या है। कंगना एक सेल्फ मेड टॉप एक्ट्रेस हैं। तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद आज वह एक सफल एक्ट्रेस हैं। लेकिन, अब उनके बयान भ्रम बनने लगे हैं।'
Ruchi Sharma