हिरण शिकार प्रकरण: अभिनेता सलमान खान सलमान ने मांगी 'हाजरी माफी', अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई
फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।
 
                                बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण तो आप सभी को याद ही होगा। यह प्रकरण फिल्म अभिनेता सलमान खान पर दर्ज है जिन्हे आज यानी मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह नहीं हो पाएंगे। जी दरअसल उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है। सलमान इससे पहले कोरोना के चलते 6 बार हाजरी माफी भेज चुके हैं जबकि इस मामले में कुल पंद्रहवीं बार हाजरी माफी ली गई है।
बता दें कि सलमान इस समय मुंबई में है। वहीं कोर्ट ने उनकी हाजरी माफी को स्वीकार कर लिया है। जी हाँ, और इसके लिए अगली सुनवाई तिथि 16 जनवरी तय कर दी गई है।
बताया जा रहा है इस दिन सलमान को कोर्ट में स्वयं उपस्थित रहने के आदेश दिए जा चुके हैं। आप जानते ही होंगे सलमान खान को आज हिरण शिकार से जुड़े दो मामलों व आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में कोर्ट में पेश होना था। सलमान की तरफ से कोर्ट में पेश हाजरी माफी में कहा गया है कि रेस्पोंडेंट मुंबई में निवास करता है। मुंबई व जोधपुर में कोविड-19 महामारी भयंकर रूप से फैली हुई है। इन परिस्थितियों में रेस्पोंडेंट का पेशी के लिए जोधपुर आना खतरे से खाली नहीं है। इस कारण रेस्पोंडेंट सलमान खान आज कोर्ट में पेश नहीं हो सका है। ऐसे में विनम्र अनुरोध है कि सलमान को आज हाजरी माफी प्रदान की जाए।
यह है मामला
अक्टूबर 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले की करीब दो दशक तक चली सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर है। 
 
                         vinay
                                    vinay                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            