Bihar vidhan sabha Election 2020: आज 12.30 बजे हो सकता है बड़ा फैसला, EC देगा ये बड़ी जानकारी

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है

Bihar vidhan sabha Election 2020: आज 12.30 बजे हो सकता है बड़ा फैसला, EC देगा ये बड़ी जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है। आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।

देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते चुनाव टलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस से लग रहा है कि चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तारीख का फैसला कर देगी। जानकारी हो कि बिहार में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। वहीं इससे पहले चुनाव कराना संवैधानिक बाध्यता है। इस महामारी के दौर में चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती होगी, वहीं इस चुनौती से निपटने के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है और जगह-जगह जिलों का जायजा किया है।

आयोग ने इसके पहले कोरोना के संक्रमण काल में चुनाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की। आयोग ने बिहार का दौरा कर कोरोना कोल चुनावी तैयारियों की पड़ताल की।

वहीं माना जा रहा है कि पिछले दो-तीन विधानसभा चुनाव छह से सात चरणों में कराए गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव तीन से चार चरणों में ही होंगे।