IMD ने जारी किया Alert, पहाड़ी इलाके में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, दिल्ली में बदलेगा मौसम

पहाड़ी क्षेत्रों का और भी बुरा हाल है

IMD ने जारी किया Alert, पहाड़ी इलाके में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, दिल्ली में बदलेगा मौसम

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में बारिश ( India Meteorological Department) आफत बनकर आई है। पहाड़ी क्षेत्रों का और भी बुरा हाल है। उत्तराखंड के लिए अगले 24 घंटे मुश्किल भरे रहने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के चार जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिन पहाड़ के लिए परेशानी भरे रहेंगे। 

वहीं दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में सोमवार को हल्की और रिमझिम बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) केन्द्र द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सुबह 7 से 9 बजे के बीच में दक्षिण-दिल्ली, दादरी और कोसली के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी दिनभर बारिश का सिलसिला रहेगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के कारण के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है।

दिल्ली से सटे सायबर सिटी गुरुग्राम में तो बारिश आफत बनकर आई है। यहां कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गई। सोमवार को मौसम अपडेट जारी करते हुए आईएमडी ने बताया कि कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। ​साउथ दिल्ली, दादरी व कोसली में सुबह से ही रिमझिम बारिश होगी।