ममता बनर्जी का दावा-दोनों वैक्सीन लगवाने वाले अधिकतर लोगों को हो रहा कोविड, केंद्र के पास उठाएंगे मुद्दा
देश ने जब 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हैरान करने वाली बात कही है
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है। अब तक इस वायरस से लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से बचाव में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है और देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। देश ने जब 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हैरान करने वाली बात कही है। सीएम बनर्जी ने दावा किया है कि जो लोग कोरोना टीके की दो वैक्सीन ले रहे हैं वो कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज लगवा रहे हैं उनकी इम्यूनिटी क्षमता में भी गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने वालों की इम्यूनिटी सिर्फ 6 महीने रहती है और इसके बाद वे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि लगभग 20 प्रतिशत ऐसे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखने की मांग की और कहा कि वह सरकार से इसका कारण पूछे और कहें कि आपकी कोरोना की दवा जिन लोगों ने ली वह इतनी बड़ी संख्या में वायरस से क्यों संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी मांग कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाया जाना चाहिए।
Ruchi Sharma