राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कई नेता हिरासत में
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के किसान अधिकार कार्यक्रम' के तहत प्रदेश अध्यक्ष लल्लू शुक्रवार दोपहर बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन का घेराव करने जा रहे थे तभी डॉलीबाग के पास से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया ।
बता दें कि राजभवन की ओर जुलूस के रूप में जा रहे पार्टी कार्यकर्ता जय जवान जय किसान' का नारा लगा रहे थे । प्रवक्ता ने बताया कि नये कानूनों के विरोध में आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने प्रदेशों में राजभवन का घेराव कर रहे है।
गौरतलब है कि नए कृषि कानून को लेकर किसान लगातार धराना दे रहे है। वहीं कई बार कृ षि कानून पर किसानों से बात चीत हुई लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका है। किसान नेताओं की मांग है कि नए कृषि कानून को रद्द किया जाय।
Aditya Jaiswal