#Afghanistan : अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई का मर्डर, तालिबान ने टॉर्चर के बाद हत्या की
रोहुल्लाह सालेह को तालिबान ने पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मार गिराया
अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की तालिबान ने हत्या कर दी है। रोहुल्लाह सालेह को तालिबान ने पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मार गिराया। ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है, जहां पर अभी भी तालिबान का संघर्ष जारी है।
जानकारी मिली है कि गुरुवार रात को तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उस घटना में ही अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया। ऐसी खबर है कि तालिबान के लड़ाकों ने रोहुल्लाह सालेह को काफी टॉर्चर किया था। अभी तक इस खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खुद अमरुल्लाह सालेह की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही है।
Ruchi Sharma