राहुल की 'ना' के बाद प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, जानिए क्या हुई बातचीत
नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी
तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। पंजाब में कांग्रेस के भीतर ही चल रही सियासी हलचल के बीच ये मुलाकात काफी अहम है। नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी। क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये महामीटिंग हुई है। बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई''।
बता दें कि ये तस्वीर तब सामने आई है जब अब से कुछ देर पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचीं।
Had a long meeting with @priyankagandhi Ji
Ruchi Sharma